Friday, October 14, 2022

आदिवासी पर्वतारोही मालवथ पूर्णा पर लिखी पुस्तक का हुआ अनावरण

आदिवासी पर्वतारोही मालवथ पूर्णा पर लिखी पुस्तक का हुआ अनावरण


सुशिल म. कुवर राष्ट्रीय संवाददाता
हैदराबाद । गोंडवाना समय।

हैदराबाद विश्वविद्यालय में तेलुगु विभाग ने पी. सुधीर रेड्डी द्वारा लिखित पुस्तक 'एवरेस्ट इन माइंड' का विमोचन किया गया, जिसमें आदिवासी पर्वतरोही मालवथ पूर्णा के जीवन और रोमांच को दशार्या गया है, जिन्होंने 13 साल की उम्र में माउंट एवरेस्ट को फतह किया था। प्रोफेसर कुलपति आर.एस. सरराजू ने इस पुस्तक का विमोचन किया और लेखक और सुश्री मलावथ पूर्णा को बधाई दी, जिन्हें विभाग के संकाय द्वारा सम्मानित किया गया।

पर्वतारोही के जीवन की कहानी और संघर्ष को कवर किया है


श्री सुधीर रेड्डी ने माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही के रूप में प्रसिद्धि हासिल करने से पहले पर्वतारोही के जीवन की कहानी और संघर्ष को कवर किया है। स्कूल आॅफ ह्यूमैनिटीज के प्रभारी डीन रवि रंजन ने लेखक और पर्वतारोही को शुभकामनाएं दीं। सुश्री मलावथ पूर्णा के कोच परमेश्वर सिंह ने विवरण साझा किया कि कैसे पूर्णा अपने सपने को सफल बना सकती है।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता दारला वेंकटेश्वर राव ने की जिन्होंने तेलुगु संस्करण पेश किया। पिल्लमरी रामुलु ने अंग्रेजी संस्करण पेश किया। दोनों वक्ताओं ने रोमांच, बाधाओं और उनकी प्रेरणादायक कहानी सुनाई जिसका वर्णन इस पुस्तक में किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Translate