नियति बोरकर ने हारमोनियम को शानदार प्ले कर क्लस्टर लेवल केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर में नियति ने प्रथम स्थान प्राप्त किया
सिवनी। गोंडवाना समय।
नियति को केंद्रीय विद्यालय क्लस्टर लेवल नरसिंहपुर में हारमोनियम प्ले कर प्रथम स्थान पाने पर हार्दिक बधाई शुभकामनायें दी गई है।
श्री राजेंद्र प्रगति बोरकर की सुपुत्री नियति बोरकर ने वर्तमान समय में मोबाइल और आधुनिक वाद्य यंत्रों के युग में प्राचीन वाद्य हारमोनियम को शानदार प्ले कर क्लस्टर लेवल केंद्रीय विद्यालय नरसिंहपुर में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
नियति बोरकर के इस हुनर एवं संगीत कला के लिए नियति एवं उनके संगीत शिक्षक उनके चाचा एवं राजेंद्र बोरकर एवं प्रगति बोरकर को शुभकामनाएं बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें देने वालों में प्रमुख रूप से डॉ सुनील अग्रवाल, अंकित मालू, जनक तिवारी, देवेंद्र ठाकुर, दुर्गेश शुक्ला, गीताराम डेहरिया, लक्ष्मी कश्यप, जितेंद्र सेन सभी मित्र मंडल एवं माधवी शर्मा, भाव्या शर्मा व अन्य परिचित शामिल है।