Type Here to Get Search Results !

डी पी चतुवेर्दी महाविद्यालय की छात्रा मोनिका उदासी ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर रचा स्वर्णिम इतिहास

डी पी चतुवेर्दी महाविद्यालय की छात्रा मोनिका उदासी ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर रचा स्वर्णिम इतिहास

डी पी चतुवेर्दी महाविद्यालय को लगातार 10 वर्षो से वि वि के दीक्षांत समारोहों में स्वर्ण पदक प्राप्त हो रहे हैं

अशासकीय महाविद्यालय फिर रहे अव्वल, शासकीय महाविद्यालय फिर रहे पीछे

सिवनी। गोंडवाना समय। 

रानी दुर्गावती वि वि के 34 वें दीक्षांत समारोह में डी पी चतुवेर्दी महाविद्यालय की छात्रा मोनिका उदासी ने 3 स्वर्ण पदक प्राप्त कर स्वर्णिम इतिहास रच दिया है।
            


वहीं दीक्षांत समारोह में सम्मान प्राप्त करने के मामले में अशासकीय महाविद्यालय फिर रहे अव्वल, शासकीय महाविद्यालय फिर पीछे रहे है। 

34 वें दीक्षांत समारोह मोनिका उदासी हुई सम्मानित


सिवनी जिला मुख्यालय में सिथत स्थानीय डी पी चतुवेर्दी विज्ञान वाणिज्य कला एवं शिक्षा महाविद्यालय की एम एस सी गणित की सत्र 2019 की छात्रा मोनिका उदासी को 34 वें दीक्षांत समारोह में 3 स्वर्ण पदक ( बीएससी, एमएससी गणित विषय लेकर सर्वाधिक अंक, एमए/एमएससी में गणित विषय में सर्वाधिक अंक, एमएससी गणित में सर्वाधिक अंक) महामहिम राज्यपाल महोदय की आनलाइन उपस्थिति, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव, कुलपति प्रोफेसर कपिलदेव मिश्र की उपस्थिति में प्रदान किया गया।

शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है

ज्ञातव्य हो कि डी पी चतुवेर्दी महाविद्यालय को लगातार 10 वर्षो से वि वि के दीक्षांत समारोहों में स्वर्ण पदक प्राप्त हो रहे हैं। छात्रा की इस सफलता पर पिता श्री सुरेश कुमार उदासी, माता श्रीमती अंजली उदासी, महाविद्यालय के चेयरमैन डॉ के के चतुवेर्दी, प्राचार्य डॉ अमिता चतुवेर्दी सहित समस्त स्टाफ ने सिवनी को पुन: गौरवान्वित करने शुभकामनाएं प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.