सेल्स आफिसर के पदों में भर्ती के लिए साक्षात्कार कराया गया
बरघाट महाविद्यालय में कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के नेतृत्व में साक्षात्कार का आयोजन
बरघाट। गोंडवाना समय।
शासकीय महाविद्यालय बरघाट में स्वामी विवेकानंद केैरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ के अंतर्गत महाविद्यालय एवं क्षेत्र के बेरोजगार युवाओ को रोजगार/स्वरोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने के उददेष्य से एचडीबी फाईनेषियल सर्विस लिमिटेड सिवनी के सहयोग से दिनांक 23 दिसंबर 2022 को सेल्स आफिसर के पदों में भर्ती के लिए साक्षात्कार कराया गया।
09़ पात्र अभ्यार्थियो का चयन किया गया
सेल्स आफिसर साक्षात्कार के पूर्व उपस्थित अभ्यार्थियों को साक्षात्कार मंडल के सदस्यों एवं टीपीओ ने आवश्यक जानकारी तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। साक्षात्कार हेतु सेल्स आफिसर पद के लिए विज्ञापन दिया गया था। जिसमें 37 अभ्यार्थियों ने पंजीयन कराकर साक्षात्कार दिया। इनमें से कुल 09़ पात्र अभ्यार्थियो का चयन किया गया।
बेरोजगार युवाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु किया गया प्रयास
रोजगार/स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराकर बेरोजगार युवाओ को आत्म निर्भर बनाने हेतु स्वामी विवेकानद प्रकोष्ठ बरघाट के प्रयास के अन्तर्गत इस साक्षात्कार में एचडीबी फाइनेन्शियल सर्विस लिमिटेड सिवनी के ब्राच मेनेजर श्री इमरान खान, स्टाफ से श्री निखिल श्रीवास्त एवं श्री अनुज ठाकुर का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ। साक्षात्कार कार्य को सफल बनाने में प्राचार्य प्रो. सी.बी.झारिया, डॉ प्रदीप त्रिवेदी एवं स्टॉफ तथा स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्षन प्रकोष्ठ शासकीय महाविद्यालय बरघाट के कैरियर मित्र अजय बोपचे, सदीप गजभिये, चमन धाकड, धानेन्द्र आदि तथा श्री प्रमोद चैरे, श्री मानेश्वर बिसेन आदि का विषेष सहयोग प्राप्त हुआ, टीपीओ प्रो. बी.एल.इनवाती ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।