नौकरी वाला गांव के नाम से बन रही है विभारी गांव की पहचान
उगली क्षेत्र का एक गांव ऐसा भी जहां हैं सबसे अधिक नौकरी वाले कर्मचारी
यह गांव उगली क्षेत्र के अन्य गांव के लिए रोल मॉडल है
उगली/सरेखा। गोंडवाना समय।
आज हम आपको उगली क्षेत्र के नौकरी वाले गांव के बारे में बताने जा रहे हैं। इस गांव को सरकारी नौकरी का गांव भी कहा जा सकता है क्योंकि इस गांव में सबसे अधिक नौकरी वाले कर्मचारी हैं।
सिवनी जिले के जनपद पंचायत केवलारी का यह गांव, उगली क्षेत्र के दूसरे गांव के लिए रोल मॉडल है। उगली से इस गांव की दूरी लगभग 10 किलोमीटर है।
विभारी गांव क्षेत्र के लिए रोल मॉडल बना हुआ है
आज के इस दौर में जब बेरोजगारों की फौज लंबी हो चली है और सरकारी नौकरी पाना बहुत मुश्किल हो गया है। उस दौर में उगली क्षेत्र का विभारी गांव क्षेत्र के लिए रोल मॉडल बना हुआ है। इस गांव में सरकारी नौकरी की फसल खूब लहलहा रही है। इस गांव की आबादी करीब 2300 हैं। इसके साथ ही अधिकतम लोग निजी कंपनियों में भी तैनात हैं। सरकारी नौकरी के मामले में गांव की शोहरत पूरे उगली क्षेत्र के 64 गांव में है।