देशी प्लेन, देशी मसाला शराब, ब्लेक बकार्डी एवं एमडी रम अंग्रेजी शराब छपारा पुलिस ने पकड़ा
कुल 66.270 लीटर अवैध शराब कीमती 34250/- रुपए की पकड़ने की कार्यवाही की गई
छपारा। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले में समस्त पुलिस थाना क्षेत्रों में श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा चलाये जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत छपारा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर से प्राप्त सूचना मिलने पर शराब रेड की कार्यवाही कर सुआखेड़ा चौराहा रणधीरनगर पर सौरभ सिंह ठाकुर पिता ब्रजमोहन सिंह ठाकुर उम्र 33 साल निवासी ग्राम गोकलपुर थाना छपारा एवं एक बालक के कब्जे से कार क्रमांक एम एच 31 ईए 0914 में देशी प्लेन, देशी मसाला शराब, ब्लेक बकार्डी एवं एमडी रम अंग्रेजी शराब की कुल 7 पेटी व 7 बाटल कुल 66.270 लीटर अवैध शराब कीमती 34250/- रुपए एवं तीन नग मोबाईल कीमती 13000/- रुपए व उपरोक्त टाटा इंडिका कार क्रमांक एम एच 31 एई 0914 कीमती 500000/- रुपये के जप्त किए गए है।
आरोपियान सौरभ सिंह ठाकुर एवं विधि विरुद्ध अपचारी बालक को गिरफ्तार किया। उपरोक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 34 (2) आब. एक्ट, 83 (2) किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल व संरक्षण) अधिनियम 2015 पंजीबद्ध किया गया। इस मामले में छपारा पुलिस थाना के निरीक्षक सौरभ पटेल, सउनि रविन्द्र पटेल, प्रआर 53 जयेन्द्र - बघेल, प्रआर 443 जयसिंह बघेल, आर 332 रतिभान की सराहीनय भूमिका रही।