Type Here to Get Search Results !

वही देश बना हैं महान, जिसने किया नारियों का सम्मान

वही देश बना हैं महान, जिसने किया नारियों का सम्मान

महाविद्यालय कुरई में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया

महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया

निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता हुई संपन्न 

कुरई। गोंडवाना समय।

वैसे ये दिवस 8 मार्च को मनाया जाता हैं लेकिन इस साल होली के कारण यह आयोजन एक दिवस पूर्व किया गया। महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं के उत्थान एवं सुरक्षा का संकल्प लिया गया।
            


इस दिन को मनाने का खास मकसद समाज में महिलाओं को बराबरी का हक दिलाना है साथ ही, इसका उद्देश्य हर एक महिला को उनका अधिकार दिलाना है इस दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में निबंध, भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई।

तुम जितना मजबूत किसी को नही देखा

इस अवसर प्रभारी प्राचार्य पवन सोनिक ने कहा कि महिलाओं के योगदान और उनकी ताकत को सराहने ,जश्न मनाने का दिन है महिला दिवस क राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी पंकज गहरवार ने कहा कि नारी शक्ति कि अदम्य भावना, दृढ संकल्प और समर्पण को मैं सादर नमन करता हूँ। सहायक कार्यक्रम अधिकारी तीजेश्‍वरी पारधी ने कहा कि सबका ध्यान रखती हो, सबका दर्द बांटती हो, ईंटों के मकान को घर बनती हो, तुम जितना मजबूत किसी को नही देखा क महाविद्यालय कि छात्रा मोहिनी बंशकार, श्‍वेता सोनेश्‍वर ने पोस्टर के माध्यम से महिला सशक्तिकरण से ही महिलाओं का उत्थान संभव है का सन्देश दिया।

सारी उम्र, उस घर को सजाने में गुजर गई

दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई, रात की नींद बच्चों को सुलाने में गुजर गई, जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नही, सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.