एशिया का सबसे बड़ा खड़ेरा बाबा (मेघनाथ) गोंगो व मेले का आयोजन किया गया
मन्नत पूरी होने पर यहां कुछ लोग खड़ेरा बाबा पर झूला भी झूलते है उन्हें बीर झूलना कहा जाता है
झूला झूलते समय वीर व उपस्थित समाज के लोग हकड़े बीर्रे-फोदाय फो के नारे लगाते है
ढूटेरा/पांजरा/केवलारी। गोंडवाना समय।
गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढूटेरा (पांजरा) द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी एशिया का सबसे बड़ा खड़ेरा बाबा (मेघनाथ) गोंगो व मेले का आयोजन किया गया।
दिनांक 07 मार्च 2023 दिन मंगलवार को सिवनी जिले के तहसील केवलारी अंतर्गत गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढूटेरा पांजरा द्वारा ग्राम पांजरा में मेघनाथ बाबा खड़ेरा गोंगों का कार्यक्रम प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आयोजित किया गया।
सगा समाज मातृशक्ति पितृशक्ति यहां आकर मन्नत मांगते है
एशिया का सबसे बड़ा खड़ेरा बाबा (मेघनाथ) गोंगो व मेले का आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये निलेश परते ब्लॉक प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ केवलारी ने बताया कि केवलारी ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पांजरा में स्थापित 60 फिट ऊंचे खड़ेरा बाबा पर सगा समाज मातृशक्ति पितृशक्ति यहां आकर मन्नत मांगते है और पूजन अर्चन करते है।
वहीं मन्नत पूरी होने पर यहां कुछ लोग खड़ेरा बाबा पर झूला भी झूलते है उन्हें बीर झूलना कहा जाता है। झूला झूलते समय वीर व उपस्थित समाज के लोग हकड़े बीर्रे-फोदाय फो के नारे लगाते हैं और ढोल बाजे के साथ खडेरा बाबा पर झुला झुकने वाले बीर का हौसला बढ़ाते रहते हैं।
विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है
एशिया का सबसे बड़ा खड़ेरा बाबा (मेघनाथ) गोंगो व मेले का आयोजन के संबंध में जानकारी देते हुये निलेश परते ब्लॉक प्रवक्ता युवा प्रकोष्ठ केवलारी ने आगे बताया कि यह प्रथा पुरखाओ से चली आ रही है तथा इसी अवसर पर यहां विशाल मेले का भी आयोजन किया जाता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित गोंड समाज महासभा सर्किल कमेटी ढूटेरा पांजरा के अध्यक्ष तिरु. कमल सिंह परते, तिरु.संजु अरेवा उपाध्यक्ष, तिरु.तुलसीराम भलावी कोषाध्यक्ष, तिरु. महेंद्र कुमरे उपाध्यक्ष, तिरु. रामशंकर उइके सरपंच पांजरा, तिरु.धन्नालाल उइके ग्राम अध्यक्ष, तिरु. दिनेश पुशाम भूतपूर्व सरपंच सिगोड़ी, तिरु.संदीप परते सचिव खापा एवं अन्य सदस्य भी शामिल हुए। गोंड समाज महासभा युवा प्रकोष्ठ से कार्यवाहक अध्यक्ष दिनेश मर्सकोले, ब्लॉक प्रवक्ता निलेश परते, सर्किल अध्यक्ष सुरेंद्र परते, ग्राम अध्यक्ष निलेश उइके झगरा एवं अन्य युवा साथी शामिल हुए।