महेश बट्टी लखनादौन विधानसभा से गोंगपा के है प्रबल दावेदार
07 मई 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता गृहण किया
लखनादौन/घंसौर। गोंडवाना समय।
महेश कुमार वट्टी एडवोकेट जिनकी शैक्षणिक योग्यता एम.ए.एल एल.बी. है। महेश बट्टी का जन्म स्थान गनेरी धनौरा जिला सिवनी मध्यप्रदेश है। जिनकी प्राथमिक शिक्षा गनेरी में हुई है। वहीं माध्यमिक हाई स्कूल हायर सेकेण्डरी साजपानी धनौरा में हुई है।
छात्र जीवन से ही छात्रों के हक अधिकार के लिये प्रतिनिधित्व किया इसके तहत वे छात्र प्रतिनिधी के रूप वर्ष 1988 में रहे। वहीं शासकीय सेवा में अप्रिंटिश 15 महीने गन कैरेज फैक्ट्री जीसीएफ जबलपुर श्रमिक पद पर 10 जनवरी 1992 पदस्थ हुये और एएआई डब्ल्यू आयुध निमार्णी खमरिया जबलपुर रहे।
31 वर्ष तीन महीने बीस दिन में शासकीय सेवा से सेवानिवृत्त हुए
वहीं स्वाध्याई छात्र के माध्यम से शासकीय सेवा में रहते हुए बीए.एम.ए.एल एल.बी.किया। लगातार पदोन्नति प्राप्त किया और 30 अप्रेल 2023 को 31 वर्ष तीन महीने बीस दिन शासकीय सेवा निवृत्त हुए। वैमानिकी गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय खमरिया जबलपुर से मास्टर क्राफ्ट मैन पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति और 07 मई 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सदस्यता गृहण किया। 05 जून 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रदेश प्रचार मंत्री हैं।।
अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह पर नाट्य आंदोलन और लघु फिल्मों में काम किया
महेश बट्टी का बचपन से रंगमंच थियेटर में काम किया तत्पश्चात वर्ष 2005 में गोंडवाना साम्राज्य के अमर शहीद राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह पर नाट्य आंदोलन और लघु फिल्मों में काम किया। प्रमुख फिल्में बलिदान कोयावंशी विरासत है।
आदिवासी समाजिक संगठनों में विभिन्न पदों में रहकर किया सामाजिक कार्य
महेयर बट्टी की पत्नी श्रीमती किरण वट्टी अध्यापक हैं। शिक्षा एम ए इतिहास अर्थ शास्त्र बीएड. है वहीं बेटी कृति शिक्षा एम काम अप्रिंटिश्, बेटा शिवमजीत बीकाम, प्रयास रत एमबीए है। प्रारंभिक सन 1990 के दशक से आदिवासी महासंघ गोंडवाना महासभा जबलपुर के सचिव गोंड समाज महासभा नगर अध्यक्ष प्रदेश सचिव भुमका रहे। अखिल गोंडवाना महासभा के प्रदेश सचिव रहे।
राजनैतिक प्रष्टभूमि के पेनवासी दादा हीरा सिंह मरकाम जी है। वहीं धार्मिक साहित्य सांस्कृतिक पेनवासी दादा मोतीरावन कंगाली जी है वहीं पेनवासी दादा सुन्हेर सिंह ताराम जी पेनवासी कृष्णा नेतामजी है। गीतकार संगीतकार सभी मेरे मार्गदर्शक है। वर्तमान पता ग्राम हर्रई पंचायत बटका कार्यालय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तहसील रोड लखनादौन विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 117 जिला सिवनी मध्यप्रदेश से है।