Type Here to Get Search Results !

अवैध रेत उत्खनन, शराब, गौकशी, जुंआ-सट्टा एवं सफेद पाउडर के कार्यों को रोका जावे-दिनेश राय मुनमुन

अवैध रेत उत्खनन, शराब, गौकशी, जुंआ-सट्टा एवं सफेद पाउडर के कार्यों को रोका जावे-दिनेश राय मुनमुन

रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप खनिज विभाग के अफसरों पर लगाया


सिवनी। गोंडवाना समय। 

विधानसभा क्षेत्र सिवनी के विधायक दिनेश राय मुनमुन रेत माफियाओं सहित अवैध तरीके से अवैधानिक गतिविधियों को अंजाम देने वालों के विरोध में मुखर होकर सार्वजनिक रूप से सामने आये है। रेत उत्खनन कर रहे रेत खदानों में पहुंचकर जायजा लिया।
            


रेत माफियाओं को संरक्षण देने का आरोप खनिज विभाग के अफसरों पर लगाया। रेत का रेट बढ़ाने, वन विभाग की जमीन पर उत्खनन सहित बिना अनुमति वाले स्थानों पर भी रेत माफिया के द्वारा रेत उत्खनन कर शासन को नुकसान पहुंचाने पर सवाल उठाया। वहीं रेत ठेकेदारों के गुर्गों को चेतावनी भी दिया कि ऐसा सिवनी विधानसभा क्षेत्र में नहीं चलेगा। 

या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो-दिनेश राय मुनमुन 

सार्वजनिक रूप से वीडियों में बयान जारी करते हुये सिवनी विधायक दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि न कभी बिके हैं, न कभी बिकेंगे। वहीं उन्होंने अवैध कार्य करने वालों को चेतावनी देते हुये कहा कि मैं जनता के हितों के लिए काम करता हूं किसी का बुरा नहीं करता हूं परंतु बुराई करने वालों को यह भी पता होना चाहिए कि अवैध कार्यों को रोकने का काम विधायक का भी है। या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो।

रायल्टी कम और क्षमता से ज्यादा माल निकला 


सिवनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत अवैध कार्यों को रोके जाने एवं कार्यवाही किये जाने के संबंध में जिला कलेक्टर श्री क्षितिज सिंघल को अवगत कराते हुए विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने कहा कि अवैध रेत उत्खनन, शराब, गौकशी, जुंआ, सट्टा एवं सफेद पाउडर के कार्यों को रोका जावे। जिस पर कलेक्टर द्वारा कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है। श्री दिनेश राय ने कहा कि मैने जब गाड़ियों का जांच किया तो उसमे रायल्टी कम और क्षमता से ज्यादा माल निकला। 

सागर एवं शिवपुरी जिले की रायल्टी लेकर दसों चक्कर लगा रहे हैं 

बालाघाट, सिवनी में अवैध कार्य करने वाले ठेकेदार सागर एवं शिवपुरी जिले की रायल्टी लेकर दसों चक्कर लगा रहे हैं। जिनका रेत उत्खनन का कार्य वन विभाग की भूमि पर भी अवैध रूप से चल रहा है। इसके अलावा देखने मे आया है कि जिस गांव में स्वीकृत खदान ही नही है वहां से रेत उत्खनन किया जा रहा है तथा रायल्टी अन्य गांव की स्वीकृत खदान की दे रहे हैं। इसमे खनिज विभाग की भी मिली भगत है।

ढाबों मे गोमांस की बिक्री व गौकशी की जा रही है 

विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन ने आगे कहा कि हमारे जिले मे अवैध शराब की बिक्री की जा रही है। बाहर से आने वाले लोगों द्वारा ढाबों मे गोमांस की बिक्री व गौकशी की जा रही है। इसमें पुलिस प्रशासन को नकेल कसना चाहिए। जुंआ, सट्टा, सफेद पाउडर का काम मेरी विधानसभा में नहीं चलेगा। मैं चाहता हूं इस पूरे जिले मे कार्यवाही की जाये। 

मेरी विधानसभा एवं जिले मे सस्ती रेत उपलब्ध हो 

अवैध काम बंद हो और रेत की कीमत कम होना ही चाहिए। मेरी विधानसभा एवं जिले मे सस्ती रेत उपलब्ध हो। जिससे घर, मकान बनाने वालों को सुविधा हो सके। विधायक श्री दिनेश राय मुनमुन जी ने कहा कि अवैध कार्य करने वाले ठेकेदारों की इतनी बुलंदी हो गयी कि धमकी देने की बात करते हैं। धमकी से कोई काम नहीं निकला तो मुझ जैसे व्यक्ति को खरीदने की बात करते हैं।
            मैं तुम्हें बताना चाहता हूं कि न कभी बिके हैं, न कभी बिकेंगे, अवैध कार्य करने वालों मै जनता के हितों के लिए काम करता हूं किसी का बुरा नहीं करता परंतु बुराई करने वालों को यह भी पता होना चाहिए कि अवैध कार्यों को रोकने का काम  विधायक का भी है। या तो अवैध काम छोड़ दो या मेरी विधानसभा छोड़ दो।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.