शराब पीकर संस्था में उपस्थित होने पर भृत्य शरद धुर्वे हुये निलंबित
सिवनी। गोंडवाना समय।
प्राचार्य शास.उच्च.माध्यमिक विद्यालय गंगेरूआ द्वारा प्रस्तुत प्रतिवेदन अनुसार संस्था में पदस्थ श्री शरद कुमार धुर्वे भृत्य द्वारा संस्था में शराब पीकर उपस्थित हुये तथा अभद्रता की गई।
स्वेच्छाचारिता पूर्वक माईक से रेमेडियल कक्षाओं की समाप्ति की घोषणा कर व्यवधान उत्पन्न किया गया। छात्र-छात्राओं के समक्ष उच्च स्वर में शिक्षकों को गाली देकर पुकारने जैसे अशिष्ट कृृत्य किये गये है।
जो कि स्वेच्छाचारिता एवं कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही का द्योतक है सिविल सेवा के विपरीत है एवं गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है। इस आधार पर जिला शिक्षा अधिकारी सिवनी द्वारा निलंबित किया गया वहीं निलंबन अवधि में विकासखंड शिक्षा अधिकारी केवलारी नियत किया गया है।