Type Here to Get Search Results !

51 नग मवेशी को क्रूरतापूर्वक कत्लखाने ले जाते हुये धनौरा पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार

51 नग मवेशी को क्रूरतापूर्वक कत्लखाने ले जाते हुये धनौरा पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार 

गौवंश तस्करों पर धनौरा पुलिस का एक और प्रहार एक ट्रक से 51 नग मवेशी जप्त

धनौरा। गोंडवाना समय। 

बेजुवान पशु जिनकी सेवा करना ही सबसे बड़ा कर्म व धर्म माना जाता है उनकी निर्मम हत्या कर धन दौलत कमाने के लिये क्रूरतापूर्वक ट्रक में भरकर ले जाने वालों के द्वारा अमानवीयता की हद पार की जा रही है। मूक पशुओं के साथ भयानक अत्याचार करते हुये ट्रक में भरकर धंधा कर व्यापार करने वाले गौवंश तस्करों पर लगाम लगाने के लिये पुलिस प्रशासन को अपनी जान जोखिम में डालना पड़ता है।
              


 कई बार ऐसा देखा गया है कि पुलिस कार्यवाही के दौरान गौवंश तस्कर ट्रक को तेज गति से बेखौफ होकर चलाते है यदि पुलिस रोकने की कोशिश करती है तो उन पर चढ़ाने में भी गौवंश तस्कर संकोच नहीं करते है।
            सिवनी पुलिस प्रशासन निरंतर गौवंश तस्करों पर कार्यवाही करने के लिये प्रयासरत है और इसी के चलते घंसौर पुलिस अनुविभागीय क्षेत्र के अंतर्गत धनौरा पुलिस ने 51 नग गौवंश ले जाते हुये ट्रक पकड़ा जिसमें से 50 जीवित व 1 नग मृत अवस्था में जप्त करते हुये 3 आरोपी को गिरफतार कर लिया है।  

सागर से धनौरा होते हुए नागपुर जा रहे थे गौवंश तस्कर 


सिवनी पुलिस अधीक्षक श्री राकेश कुमार सिंह जिले में गौवंश तस्करी के विरुद्ध संवेदनशील हैं और गौ तस्करों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु आदेश दिया हैं।
            इसी तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी. शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुश्री नम्रता सौंधिया के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी धनौरा श्री दयाराम शरणागत के नेतृत्व में पूर्व में लगातार कार्यवाही की जाती रही है। इसी अभियान में दिनांक 24 मार्च 2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक ट्रक एमएच 34 बीजी 1487 से सागर से धनौरा होते हुए नागपुर जा रहे थे। 

51 नग गौवंश (50 नग जीवित, 01 नग मृत) ट्रक में पकड़ा


मुखबिर से मिली उक्त सूचना को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लेते हुए कहानी तिराहा धनौरा में चैकिंग लगाकर गाड़ी को चैक किया गया। उक्त ट्रक में 51 नग गौवंश (50 नग जीवित, 01 नग मृत) क्रूरता पूर्वक भरे होना पाया गया। जिसमें उक्त वाहन में तीन आरोपी को पकड़ा गया बाद मवेशियों को दयोदय गौशाला में सुरक्षार्थ उतारकर रखवाया गया है। आरोपियों के विरुद्ध गौवंश अधिनियम एवं पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।

दो नागपूर व एक सिवनी का है आरोपी 


गौवंश तस्करी की रोकथाम व कार्यवाही के दौरान धनौरा पुलिस ने 3 आरोपी में (1) राशिद वेग पिता बदरु जमा बेग उम्र 29 साल निवासी यशोदरा चौक हमीद नगर नागपुर, थाना यशोदरा जिला नागपुर, (2) साहिल पिता उमनलाल कुवंलकर उम्र 19 साल निवासी टेकानाका नई बस्ती थाना पांचपावली जिला नागपुर, (3) बाबू शाह पिता मुबीन शाह उम्र 28 साल निवासी जनता नगर थाना डूंडा सिवनी जिला सिवनी को गिरफ्तार किया है। 

कार्यवाही में इनकी रही विशेष भूमिका 

गौवंश तस्कर पर कार्यवाही करने में धनौरा पुलिस थाना प्रभारी दयाराम शरणागत, प्रआर. 169 सुरेश सोनी, रु. 711 राहुल कुमार सवाई, रु. 692 रामानंद चौरिया, रु. 379 सुशील नेताम, रु. 174 नीरज उइके, रु. 78 मंजीत यादव की विशेष भूमिका रही है। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.