जल जीवन मिशन को आदिवासी विकासखंड में अधिकारियों ने शोभा की सुपारी बनाया
जिला पंचायत सदस्य ललिता रावेन शाह उईके ने सरकारी की योजनाओं में लापरवाही का मामला उठाया
सिवनी/छपारा। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले में जल जीवन मिशन में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के साथ साथ कागजी आंकड़ों को विभाग के अधिकारियों ने दौड़ाने में जिम्मेदारी निभाने में कोई कसर नहीं छोड़े है। आदिवासी विकासखंड छपारा के ग्राम जूनापानी टोला एवं खैरीटोला में जल जीवन मिशन के कार्य को दिखावा तक सीमित कर दिया है।
नल कनेक्शन हुए हैं तो पानी नही मिल रहा है
वहीं इस संबंध में क्षेत्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता रावेन शाह उईके द्वारा जल निगम के अधिकारियों को बार-बार सूचना देने पर भी नल जल कनेक्शन पूर्ण नहीं किये गये है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ललिता रावेन शाह उईके के द्वारा कई बार जल निगम प्रभारियों, पेटी कॉन्ट्रेक्टरों और पीएचई को शिकायत देने पर भी नही सुनवाई नहीं हुई है। यदि कही नल कनेक्शन हुए हैं तो पानी नही मिल रहा है। बोर में पर्याप्त पाइप नहीं डाले गए हैं।
ना टांका, टैंक में गुणवत्ता काम हुए है
स्कूलों में जहां नल लगाए गए हैं वहां ठीक से काम नही हुआ है, ना टांका, टैंक में गुणवत्ता काम हुए हैं। इनमे भारी अनियमितता से ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों में नाराजगी है। इसके लिए जिला सदस्य द्वारा अति आवश्यक काम तत्काल पूर्ण करने के लिए पत्र लिखा है एवं जिम्मेदारों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की मांग की गई है।