आबकारी और पुलिस का काम कर रहे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार
अवैध शराब से भरे वाहनों को पकड़ने के बाद पुलिस को सौंप रहे
सैलाना/रतलाम। गोंडवाना समय।
अवैध शराब पकड़ने का काम आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन कोे करना चाहिये उस कार्य को सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार को स्वयं करना पड़ रहा है। शराब माफियाओं के द्वारा अवैध शराब गांव-गांव पहुंचाई जाकर ग्रामीण क्षेत्र का माहौल बिगाड़ा जा रहा है।
वहीं शराब माफियाओं के अवैध शराब के धंधे को रोक पाने में आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन नाकाम है या फिर सांठगांठ से अवैध शराब का धंधा बेरोकटोक चल रहा है।
शराब माफियाओं के अवैध शराब गांव-गांव तक पहुंचाने का अवैधानिक कारोबार कोे सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार अपनी जान जोखिम में डालकर स्वयं चार पहिया वाहन का पीछा करते हुये शराब से भरे वाहन को पकड़ने का कार्य कर रहे है।
रावटी थाना क्षेत्र में पकड़वाया था बोलेरों वाहन में अवैध शराब
हम आपको बता दे कि बीते दिनों सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडीयार ने रावटी थाना क्षेत्र भुतपाड़ा-खेड़ी रोड़ पर अवैद्य शराब से भरी बोलेरो गाड़ी पकड़ कर पुलिस अधीक्षक को सूचना देकर पकड़वाया था।
विधायक कमलेश्वर डोडियार ने बताया कि अवैध शराब परिवहन और आपूर्ति पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुये थे गाड़ी पकड़ने पर ड्राइवर और क्लीनर भाग गये थे।
जिन्हें गांव वालों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। विधायक ने पुलिस आने तक शराब गाड़ी के आगे बैठकर इंतजार किया। फिर पुलिस के आने पर शराब की बोतल को गिनवाया ओर दिखाया। वहीं पुलिस कप्तान ने भी क्षेत्र के थाना प्रभारी को नोटिस जारी किया था।
5 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा अवैध शराब से भरा बोलेरों वाहन
इसके बाद 17 फरवरी 2025 को फिर सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने लगभग 5 किलोमीटर तक अवैध शराब ले जाते बोलेरों वाहन को पीछा करके पकड़ा है।
बोलेरो वाहन में अवैध शराब भरी हुई थी। सरवन थाना क्षेत्र के बड़ी खुर्द गाँव में सितला माता मंदिर के पास अवैद्य शराब से भरी गाड़ी रोककर पुलिस को विधायक ने सूचना दे दिया था। वहीं पुलिस के आने तक गाड़ी के पास सड़क किनारे पर बैठ गये थे।