दो पहिया वाहन में अवैध शराब को सैलाना विधायक ने पकड़ा
17 फरवरी को सुबह बोलेरो चार पहिया वाहन में पकड़ा था शराब
रतलाम/सैलाना। गोंडवाना समय।
शराब माफियाओं के द्वारा किस तरह से गांव-गांव में गली-गली में अवैध शराब का कारोबार किया जाता है। इसकी वास्तविकता सैलाना विधायक के द्वारा की जा रही धरपकड़ से सामने आ गई है।
बीते कुछ दिनों से वे अवैध शराब के कारोबार में नकेल कसने के लिये लगे हुये है और इसके लिये वे स्वयं अवैध शराब ले जाने वालों को पकड़वाने का कार्य कर रहे है।
सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने 17 फरवरी 2025 को सुबह के समय बोलेरो वाहन में शराब ले जाते हुये पकड़ा था। इसके बाद भी शराब माफियाआें के द्वारा अवैध शराब गांव-गांव परोसना बंद नहीं किया जा रहा है।
दोपहिया वाहन चालक शराब व मोटर सायकल छोड़कर भागा
वहीं 17 फरवरी 2025 को ही शाम लगभग 7.30 बजे अवैध शराब दो पहिया वाहन में ले जाते हुये सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने पकड़ा है।
अवैध शराब का कारोबार चार पहिया वाहन से दो पहिया वाहन पर पहुंचा गया है इसके बाद फिर भी पकड़ा गया है।
शिवगढ़ रोड़ स्थित शराब दुकान से अवैध शराब परिवहन एवं अवैध डायरी पर शराब सप्लाई की गाड़ी पकड़ा गया। वहीं शराब तस्कर दोपहिया वाहन और शराब फेंक कर भाग गया।