Type Here to Get Search Results !

रेत ठेकेदार के गुंडों की दबंगई: किसान को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

रेत ठेकेदार के गुंडों की दबंगई: किसान को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

पीड़ित ने उगली थाने में दी शिकायत, ग्रामीणों ने दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

रेत माफिया पर शिकंजा कसा जाए और निर्दोष किसानो की आवाज को दबाने की कोशिश बंद हो

गांव में भय और आक्रोश का माहौल है

उगली थाना के रेत डम्प का मामला 

उगली। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले के उगली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ढुटेरा में रेत माफिया की दबंगई एक बार फिर सामने आई है। गांव के एक किसान छोटेलाल बाहेश्वर को रेत ठेकेदार के गुंडों ने सिर्फ इसलिए पीट दिया क्योंकि उसने रेत के डंपिंग से हो रही परेशानी पर आवाज उठाई थी।
        


गुंडों ने न केवल मारपीट की बल्कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी पीड़ित छोटेलाल बाहेश्वर ने बताया कि वह और अन्य ग्रामीण लंबे समय से रेत ठेकेदारों को समझाते आ रहे हैं कि जिस जगह वे रेत डंप करते हैं, वहां आसपास ग्रामीणों की खेती योग्य जमीन है।
            भारी वाहनों की आवाजाही से न केवल सड़कें खराब हो रही हैं, बल्कि खेतों में पहुंचना भी कठिन होता जा रहा है। बरसात के दिनों में हालात और भी बदतर हो जाते हैं किसान फिसलकर गिर जाते हैं और ट्रैक्टर तक फंस जाते हैं।

सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे 


10 मई 2025 को हुई यह घटना तब घटी जब छोटेलाल ने ठेकेदार के गुर्गों से शांतिपूर्वक बात की, लेकिन इसके जवाब में उसे धमकियों और मारपीट का सामना करना पड़ा। इसके विरोध में 11 मई को दोपहर लगभग ढाई बजे, पीड़ित सहित दर्जनों ग्रामीण जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल थे, थाना उगली पहुंचे और आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की।
                ग्रामीणों का कहना है कि यदि पुलिस इस मामले में ठोस कार्रवाई नहीं करती है, तो वे चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने चेतावनी दी है कि प्रशासनिक अनदेखी की स्थिति में वे सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेंगे। इस घटना से गांव में भय और आक्रोश दोनों का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि रेत माफिया पर शिकंजा कसा जाए और निर्दोष किसानों की आवाज को दबाने की कोशिशें बंद हों। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस गंभीर प्रकरण में कितनी तत्परता दिखाता है या फिर एक और किसान की आवाज दबा दी जाएगी।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.