Type Here to Get Search Results !

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केवलारी महाविद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम,

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर केवलारी महाविद्यालय में हुआ जागरूकता कार्यक्रम, 

विद्यार्थियों ने लिया नशा मुक्ति का संकल्प

केवलारी। गोंडवाना समय।

शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय केवलारी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस.एन. डहेरिया के मार्गदर्शन तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा के नेतृत्व में संपन्न हुआ।                     


कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को तंबाकू एवं धूम्रपान जैसी घातक आदतों से दूर रहने के लिए प्रेरित करना था। कार्यक्रम के अंतर्गत एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. आर.के. ठाकुर ने तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला।
                उन्होंने बताया कि तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग, श्वसन तंत्र की बीमारियाँ जैसी गंभीर समस्याएँ उत्पन्न होती हैं, और यह लत समाज के लिए एक मौन महामारी का रूप ले चुकी है। डॉ. ठाकुर ने विद्यार्थियों से अपील की कि वे स्वयं तो तंबाकू से दूर रहें ही, साथ ही अपने परिवार और समाज को भी इसके खिलाफ जागरूक करें।

नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यही आज की सबसे बड़ी जरूरत है

प्राचार्य डॉ. एस.एन. डहेरिया ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में विद्यार्थियों को धूम्रपान एवं नशे से बचने की सलाह दी और कहा कि नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यही आज की सबसे बड़ी जरूरत है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अपने-अपने ग्रामों में तंबाकू निषेध का संदेश फैलाएं और समाज को एक स्वस्थ दिशा में आगे ले जाएँ।

तंबाकू के दुष्परिणामों को चित्रित किया गया

कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्लोगन लेखन, पोस्टर निर्माण तथा नुक्कड़ नाटक जैसी रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से तंबाकू के दुष्परिणामों को चित्रित किया गया, जो उपस्थित दर्शकों को भावुक कर गया।
                    विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और जिम्मेदारी के साथ इन गतिविधियों में भाग लिया। कार्यक्रम की सफलता पर प्राचार्य डॉ. डहेरिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से निश्चित ही युवा पीढ़ी में सकारात्मक सोच और जागरूकता का विकास होगा। उन्होंने आयोजक मंडल, सभी प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम न केवल जानकारी देने वाला रहा बल्कि यह तंबाकू मुक्त समाज की दिशा में एक सार्थक कदम भी सिद्ध हुआ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.