Type Here to Get Search Results !

आवारा कुत्तों का आतंक : ग्राम गोरखपुर में बकरियों पर हमले, दहशत में ग्रामीण

आवारा कुत्तों का आतंक : ग्राम गोरखपुर में बकरियों पर हमले, दहशत में ग्रामीण 

ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत खामी को एसडीएम के नाम सौंपा ज्ञापन, सुरक्षा की माँग की

उगली। गोंडवाना समय।

सिवनी जिले के केवलारी जनपद की ग्राम पंचायत खामी अंतर्गत ग्राम गोरखपुर के ग्रामीण इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से बेहद परेशान हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर ग्रामवासियों ने ग्राम पंचायत खामी को एसडीएम केवलारी के नाम ज्ञापन सौंपते हुए उचित कार्रवाई की माँग की है।
                    


ज्ञापन के अनुसार, 26 अप्रैल 2025 को सुबह 10 बजे के करीब, ग्राम गोरखपुर में दर्जनों की संख्या में आवारा कुत्ते अचानक बकरियों पर टूट पड़े और कई बकरियों को मार डाला। जब ग्रामीणों ने कुत्तों को भगाने की कोशिश की तो कुत्तों ने ग्रामीणों पर भी हमला करना चाहा, जिससे कई लोगों को चोटें आईं और पूरा गाँव दहशत में आ गया।

ग्रामीणों की पीड़ा 

ग्रामवासियों का कहना है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। बीते कई हफ्तों से आवारा कुत्तों का आवागमन लगातार बढ़ता जा रहा है और वे पालतू जानवरों को मार रहे हैं, बच्चों और बुजुर्गों पर हमला करने से भी नहीं चूक रहे। गाँव में रात के समय बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

प्रशासन से की गई मांग 

ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की है कि गाँव में सक्रिय आवारा कुत्तों को पकड़कर सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जाए, ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए तत्काल कार्रवाई की जाए, और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए स्थायी समाधान लागू किया जाए। 

त्वरित एवं ठोस कार्रवाई करे, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके 

यह ज्ञापन ग्राम पंचायत खामी के सरपंच प्रतिनिधि द्वारा को सौंपा गया। प्रतिलिपियाँ कलेक्टर सिवनी, थाना प्रभारी और वन विभाग को भी प्रेषित की गई हैं। ग्राम गोरखपुर के हालात चिंताजनक हैं।
                आवारा कुत्तों का यह आतंक न केवल पालतू जानवरों के जीवन को खतरे में डाल रहा है, बल्कि मानव जीवन पर भी संकट बनता जा रहा है। गोंडवाना समय प्रशासन से अपील करता है कि वह इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में ले और त्वरित एवं ठोस कार्रवाई करे, जिससे ग्रामीणों को राहत मिल सके।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.