क्या ग्राम पंचायत खामी में हुआ पाइपलाइन घोटाला ?
संगम घाट समूह जल प्रदाय योजना में लापरवाही या भ्रष्टाचार?
जमीनी हकीकत बयां कर रही पाइपलाइनें
उगली। गोंडवाना समय।
सिवनी जिले के केवलारी जनपद की उपतहसील उगली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खामी में जल जीवन मिशन के तहत संचालित संगम घाट समूह जल प्रदाय योजना पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। इस पाइपलाइन की तस्वीर ने इस योजना की जमीनी हकीकत उजागर कर दी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि प्लास्टिक की पानी की पाइप बहुत छोटी है।
यह स्थिति न सिर्फ योजना की गुणवत्ता पर सवाल उठाती है, बल्कि यह भी इंगित करती है कि कहीं न कहीं इस पूरी प्रक्रिया में लापरवाही, अनियमितता या फिर संभावित भ्रष्टाचार हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार, योजना के तहत पानी की आपूर्ति अब तक नहीं हो पा रही है, जबकि कागजों पर इसे सफलतापूर्वक लागू दिखाया गया है?
जिम्मेदार कौन ?
अब सवाल यह उठता है कि क्या संबंधित ठेकेदार ने मानकों की अनदेखी कर निर्माण कार्य किया? क्या पंचायत और जनपद स्तर पर किसी ने इसकी निगरानी नहीं की? क्या अधिकारी निरीक्षण किए बिना भुगतान कर चुके हैं? स्थानीय नागरिकों की मांग है कि इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए, दोषियों पर कार्रवाई की जाए और जल प्रदाय व्यवस्था को पुन: सुदृढ़ किया जाए ताकि आम जनता को उसका हक मिल सके। यदि यह स्थिति बनी रही, तो जल जीवन मिशन का उद्देश्य और सरकार की करोड़ों की लागत दोनों पर पानी फिर जाएगा।