केवलारी विधानसभा में आदिवासी किसानों से 48 हजार रूपये लेने वाले पटवारी के मामले में विधायक रजनीश सिंह क्यों है खामोश ?
सतीश जंघेला पटवारी पर निलंबन की कार्यवाही नहीं हुई तो आंदोलन की रणनीति बना रहे आदिवासी
केवलारी विधानसभा के ग्राम छतरपुर के आदिवासी किसानों से पटवारी ने लिये 48 हजार रूपये
सीमांकन सहित अन्य राजस्व के मामले में किसान व ग्रामीणजन परेशान
सिवनी। गोंडवाना समय।
ठाकुर रजनीश सिंह विधायक का विधानसभा क्षेत्र केवलारी में आदिवासी किसानों को पटवारी सतीश जंघेला द्वारा सीमांकन व बंटवारा के नाम पर 48 हजार रूपये लिया गया है।
यहां तक कि कांग्रेस नेता ठाकुर रजनीश सिंह के नेतृत्व वाले केवलारी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी किसानों को मजबूरी में पटवारी सतीश जंघेला को 48 हजार रूपये देने के लिये अपने परिवार की महिलाओं की जेबर गिरवी रखना पड़ा और आदिवासी किसानों को बकरी तक बेचना पड़ा। केवलारी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस नेता ठाकुर रजनीश सिंह को ऐतिहासिक मतों से मतदाताओं ने विजयी दिलाकर उन्हें विधायक बनाया है।
कांग्रेस भी चाहती है आदिवासी किसान भाजपा की सरकार में लुटता रहे
केवलारी विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की बाहुल्यता भी है। राजस्व विभाग के अंतर्गत ग्राम छतरपुर प.ह.नं. 56 के पटवारी सतीश जंघेला ने आदिवासी किसानों से सीमांकन व बंटवारा के नाम पर 48 हजार रूपये वसूला है, इसकी शिकायत भी हुई और पटवारी सतीश जंघेला का मामला मीडिया की सुर्खीयों में भी है लेकिन इसके बाद भी केवलारी विधानसभा क्षेत्र के विधायक आदिवासी किसानों को 48 हजार रूपये लेने वाले पटवारी सतीश जंघेला के मामले में खामोश है और मौन बैठे हुये है आखिर क्यों ?
कांग्रेसी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह अपनी स्वयं की विधानसभा क्षेत्र में किसानों के साथ हो रहे शोषण व अन्याय के मामले में आवाज क्यों नहीं उठा पा रहे है। कहीं ऐसा तो नहीं है कि कांग्रेस भी चाहती है आदिवासी किसान भाजपा की सरकार में लुटता रहे।
सरपंच सुधीर जैन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
जबकि ग्राम पंचायत छतरपुर के सरपंच और संरपच संघ के जिला अध्यक्ष सुधीर जैन भी उसी ग्राम से प्रतिनिधित्व करते है और वह कांगे्रस पार्टी से जुड़े हुये नेता माने जाते है, केवलारी विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के विशेष समर्थक के रूप में माने जाते है।
इसके बाद भी सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुधीर जैन भी पटवारी सतीश जंघेला के मामले में किसान हित में कोई कदम नहीं उठा रहे है। वहीं क्षेत्र में यह चर्चा भी चल रही है कि एक सरपंच के द्वारा पटवारी सतीश जंघेला को बचाने का भरसक प्रयास किया जा रहा है। यदि कांगे्रस नेता और सरपंच सुधीर जैन पटवारी सतीश जंघेला को बचाने का प्रयास कर रहे है
जिला कांग्रेस कमेटी स्थानीय मुद्दों पर नहीं लेती संज्ञान
कांग्रेस पार्टी की वास्तविकता वैसे भी सामने आ रही है क्योंकि राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के मुद्दों पर विज्ञप्ति जारी करने और धरना आंदोलन व ज्ञापन देने वाले कांगे्रस पार्टी आदिवासी किसानों से 48 हजार रूपये लेने वाले पटवारी सतीश जंघेला के मामले में अब तक चुपचाप बैठी हुई है।
ऐसा तो नहीं है कि कांग्रेस के पदाधिकारियों को जानकारी नहीं है क्योंकि सरपंच संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस नेता सुधीर जैन की पंचायत का मामला है। इसके साथ ही कांग्रेस विधायक ठाकुर रजनीश सिंह के विधानसभा क्षेत्र के केवलारी के अंतर्गत ग्राम छतरपुर का मामला है। कांग्रेस किसानों के साथ हुई लूट व आर्थिक शोषण के मामले में अजान नहीं है लेकिन संज्ञान नहीं लेना चाहती है।