Type Here to Get Search Results !

आदिवासी छात्रों के अधिकार, सुविधाएं और शैक्षणिक मुद्दों पर कुलपति से विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने की चर्चा

आदिवासी छात्रों के अधिकार, सुविधाएं और शैक्षणिक मुद्दों पर कुलपति से विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने की चर्चा 

जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में डॉ. हीरा अलावा की सौजन्य भेंट किया 

जनजातिय विश्वविद्यालय के छात्रों की समस्याओं के समाधान का दिया भरोसा 


अमरकंटक। गोंडवाना समय। 

मनावर विधायक और जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरा अलावा ने जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का दौरा किया। वे डिंडौरी जिले में आयोजित 8 जुलाई को आंदोलन में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान जानकारी मिलने पर वे जनजातिय विश्वविद्यालय अमरकंटक के छात्रों की समस्याओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन से भी। इस दौरान विधायक डॉ हीरालाल अलावा के आगमन पर आदिवासी छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. रोहित सिंह मरावी के नेतृत्व में उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

जनजातीय कार्य मंत्रालय व विधानसभा सदन के माध्यम से उठायेंगे आवाज 


इस दौरान डॉ. हीरालाल अलावा ने विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ब्योमकेश त्रिपाठी से शिष्टाचार भेंट की। कुलपति ने भी विधायक का स्वागत करते हुए उन्हें विश्वविद्यालय की शैक्षणिक और प्रशासनिक गतिविधियों की जानकारी दी। डॉ. अलावा ने आदिवासी छात्रों की समस्याएं गंभीरता से सुनी और उन्हें समाधान का भरोसा दिलाया। उन्होंने छात्रों की समस्याओं को जनजातीय कार्य मंत्रालय, दिल्ली तक पहुँचाने और मध्यप्रदेश विधानसभा में आवाज उठाने का आश्वासन दिया।

संवाद की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुआ 

इस अवसर पर उनके साथ डॉ. रोहित मरावी, जयस जिलाध्यक्ष (अनूपपुर) दिनेश श्याम, और डॉ. संतोष सोनकर भी उपस्थित रहे। प्रतिनिधिमंडल ने कुलपति के साथ आदिवासी छात्रों के अधिकार, सुविधाएं, और शैक्षणिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। यह दौरा न सिर्फ छात्र आंदोलन को समर्थन देने का प्रतीक बना, बल्कि विश्वविद्यालय और आदिवासी प्रतिनिधियों के बीच संवाद की दिशा में एक अहम कदम भी साबित हुआ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.