कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेश मरावी की माता जी का दु:खद निधन
अंतिम संस्कार दिनांक 25 अगस्त को ग्राम चुटका में किया जायेगा
सिवनी। गोंडवाना समय।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री नरेश मरावी की माता जी श्रीमती श्यामवती भाई मरावी जी का 24 अगस्त को प्रात: दुखद निधन हो गया। अंतिम संस्कार दिनांक 25 अगस्त 2025 को प्रात: 10:00 बजे ग्राम चुटका कान्हीवाड़ा में किया जाएगा।
श्रीमती मरावी जी लगभग 85 वर्ष की आयु को पूर्ण कर चुकी थीं एवं वे रक्षाबंधन के पर्व पर अपने मायके अपने भाइयों के पास ग्राम घूरवाड़ा उगली गई हुई थीं। वहीं पर 24 अगस्त को प्रात: उनका निधन हो गया।
श्रीमती मरावी के जेष्ठ पुत्र श्री नाहर सिंह मरावी जो कि वर्तमान में ग्राम चुटका के सरपंच हैं। उनके द्वारा दी जानकारी के अनुसार उनके पार्थिव शरीर को ग्राम घूरवाडा से ग्राम चुटका कान्हीवाड़ा लाया जाएगा। जहां पर दिनांक 25 अगस्त 2025 को प्रात: 10 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
