Type Here to Get Search Results !

आदिवासी महिला सरपंच को प्रताड़ित करने वाले नागनदेवरी मंडल अध्यक्ष का अजाक थाना हुआ बुलावा

आदिवासी महिला सरपंच को प्रताड़ित करने वाले नागनदेवरी मंडल अध्यक्ष का अजाक थाना हुआ बुलावा 

नागनेदवरी सरपंच सुभद्रा बरकड़े सहित पंचों के अजाक थाना सिवनी में हुये बयान 

भाजपा नेता का भतीजा नागनदेवरी में उगल रहा जातिवाद का जहर 

सिवनी। गोंडवाना समय। 

सत्ता का दबाव और सत्ता का सुख आदिवासी महिला सरपंच को प्रताड़ित करने वाले नागनदेवरी मण्डल अध्यक्ष को भरपूर मिला। आदिवासी महिला सरपंच की शिकायत पर पुलिस की चौखट पर पहुंचे नागनदेवरी भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रशांत पटेल के बयान अजाक थाना में लिये गये है।
        


इसके साथ ही पुलिस अफसर के कक्ष तक भाजपा मण्डल अध्यक्ष नागनदेवरी प्रशांत पटेल के साथ सामंजस्य बनाने का प्रयास भी किया गया। इसमें कुछ हद तक कामयाबी भी मिली। वहीं ग्राम पंचायत नागनदेवरी की आदिवासी महिला सरपंच के मामले में भाजपा मण्डल अध्यक्ष प्रशांत पटेल के साथ फिलहाल सामंजस्य नहीं बैठ पाया है। अजाक थाना सिवनी द्वारा आवेदन के आधार पर शिकायतकर्ता के साथ सभी संबधितों के बयान लिये गये है। 

जातिवादी घृणित मानसिकता के ऐसे लोगों पर क्या दर्ज होगी एफआईआर ?

नागनदेवरी ग्राम पंचायत में भाजपा के नेता का भतीजा ने सोशल मीडिया में जातिवादी मानसिकता को उजागर करते हुये जिस तरह से जहर उगलने का काम किया है। सोशल मीडिया में बकायदा राष्ट्रीय स्वयं संघ का भी उल्लेख है। यहां तक भगवा गमछाधारियो की तस्वीरे भी दिखाई दे रही है।
            नागनदेवरी के जिम्मेदार भाजपा पदाधिकारी का सगा रिश्तेदार के द्वारा जिस तरह से सोशल मीडिया एकाउंट में जातिगत दुर्भावना के साथ अपमानित भरे घृणित मानसिकता का परिचय देते हुये शब्दों का उच्चारण किया है, उससे स्पष्ट समझा जा सकता है कि नागनदेवरी और धूमा थाना क्षेत्र में अनुसूचित जाति वर्ग का अपना जीवन यापन भाजपा की सरकार में किस तरह से व्यतीत कर रहा है।
            अनुसूचित जाति वर्ग की प्रताड़ना आजादी के बाद आज भी यथावत ही है। नागनदेवरी के भाजपा नेता के सगे रिश्तेदार के द्वारा सोशल मीडिया में जिस तरह से अपमानजनक भाषा का उपयोग किया गया है। इस पर क्या पुलिस प्रशासन स्वयं संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज करेगी या मण्डल अध्यक्ष की भांति सामंजस्य बैठाने का कार्य करेगी। आखिर कौन है भाजपा नेता का रिश्तेदार है जो जातिवाद का जहर उगल रहा है उसका खुलास भी किया जायेगा। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.