पंचनामा बनाने के बाद भी बिना लाईसेंस के व्यापार करने वाले राय टेडर्स पर नहीं हुई कार्यवाही
किसानों की लाखों रूपये की मक्का की फसल हुई बर्बाद
सिवनी। गोंडवाना समय।
बिना लाईसेंस के ही कलारबांकी में कृषि विभाग के संरक्षण में बीते लगभग 3 वर्ष से राय टेÑडर्स के संचालक अमर राय पिता श्री कोमल राय के द्वारा बेखौफ होकर खाद्य, बीज, कीटनाशक दवाई बेचने का व्यापार धड़ल्ले से किया जा रहा है।
इस संबंध में किसानों की फसल बर्बाद होने के बाद उनके द्वारा शिकायत किये जाने के पश्चात जांच करने पहुंचे कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पंचनामा भी बनाया गया था। जिसमें राय टेÑडर्स के द्वारा खेती किसानी से संबंधित सामग्री बेचने के लिये दुकान संचालित करने का उल्लेख भी किया गया था। ऐसी स्थिति में जब कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा पंचनामा बनाया गया था जिसमें उल्लेख किया गया था कि कृषि से संबंधित सामग्री का व्यापार राय टेÑडर्स के द्वारा कलारबांकी में किया जा रहा है। इस संबंध में राय टेÑडर्स का लाईसेंस कलारबांकी में बेचने के लिये संबंधित विभाग के द्वारा दिया गया है या नहीं, क्या बिना लाईसेंस के ही कृषि सामग्री का व्यापार किया जा रहा है।
यदि बिना लाईसेंस के व्यापार किया जा रहा है तो फिर कृषि विभाग के पंचनामा बनाने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों ने कानूनी कार्यवाही राय टेÑडर्स पर करने के लिये क्या प्रयास किया है।


